ग्वालियर/डबरा। रेत और अन्य खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की टीम ने रविवार देर रातलिधौरा, गिजौरा, बिलौआ में बड़ी कार्रवाई कर लगभग 2.80 करोड़ रुपए के पोकलेन, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 21 वाहन और लगभग 56 लाख रुपए का 28 हजार घनफीट रेत जब्त किया है। माफिया ने यह रेत सिंध नदी से चुराकर इक_ा किया था। कार्रवाई के दौरान एक ही रॉयल्टी पर बार-बार गिट्टी परिवहन करते वाहन मिले। वाहन टीम के पहुंचने से पहले यहां…
Leave a Reply