ग्वालियर. फाइन आर्ट कॉलेज में चित्रांकन प्रतियोगिता के दूसरे दिन पार्टिसिपेंट्स ने कैनवास पर महात्मा गांधी के विचारों को रंगों के माध्यम से दिखाया। उन्होंने बापू की छवि, सूत कातता चरखा और खादी को रंगों के माध्यम से उकेरा। हर एक कलाकार ने पेंटिंग में अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। कई प्रतिभागियों ने उन पर स्लोगन भी लिखे। उल्लेखनीय है कि इसमें ललित कला संस्थान एवं म्यूजिक यूनिवर्सिटी के कलाकार भाग ले रहे हैं। यह आयोजन संस्कृति संचालनालय भोपाल की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
कलाकारों ने कलाकृतियों के माध्यम से समाज को संदेश भी देना चाहा है। जिसमें राहुल परेता ने अपने…
Leave a Reply