Publish Date: | Thu, 21 Jan 2021 01:44 AM (IST)
देवास (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के मक्सी रोड पर आवासनगर क्षेत्र में बदमाशों ने एटीएम लूटने की कोशिश की। चार बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम में घुसे थे, लेकिन एटीएम काटने के दौरान आग लग गई। एटीएम के उपरी हिस्से में आग लग गई। आग लगने और पुलिस के वाहन का सायरन सुनने पर बदमाश भाग गए। देर रात ग्वालियर से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने एटीएम के अंदर लगे कैमरों पर स्प्रे कर दिया था, लेकिन पास की किराना…
Leave a Reply