तवारीख – ऐ – शिंदेशाही
रानोजी राव , जयाजी राव (प्रथम ) , दत्ताजीराव व् जनकोजी राव (द्वितीय ) ने किस प्रकार साहस का परिचय देते हुए मराठा ताकत मैं वृद्धि की , किस प्रकार महान महादजी ने तमाम कठिनाईयों में भारतभूमि को बाहरी अक्रमंकारियों के खुनी पंजों से बचाते हुए , अधर्म को झेलते हुए , धर्म संस्थापना की | किस कारण से उन्होंने अपना पूरा जीवन युद्धों मैं व्यतीत किया | इस पर अधिक प्रकाश डालती यह पुस्तक शिंदेशाही के वीर बलिदानियों , योद्धाओं और महा योद्धा महादजी की अमरगाथा सुनाती है |
कुटिल षड्यंत्रों व् जटिल समस्याओं ने किस प्रकार दौलतराव , बायजाबाई व् जनकोजी (तृतीय ) को घेरा यह भी इस पुस्तक के माध्यम से पाठकों को ज्ञात होगा | जयाजी राव (द्वितीय) शिंदे ने किस तरह ग्वालियर रियासत का विकास किया उसका भी विस्तृत विवरण यहाँ पढने को मिलेगा यह पुस्तक न केवल शिंदे राजवंश के शासकों पर प्रकाश डालती है अपितु अठारवी एवम उन्नीसवीं शताब्दी के भारत के वृहद इतिहास को भी दर्शाती है |
तत्कालीन परिस्थितियों में इस भारतभूमि पर क्या क्या हुआ , कैसे हुआ तथा क्यूँ हुआ , इन प्रश्नों का उत्तर देती यह पुस्तक तवारीख- ऐ – शिंदेशाही इतिहासवेत्ताओं एवम इस विषय मैं रूचि रखने वाले अन्य लोगों के लिए उपयोगी है |
₹2,000.00
Reviews
There are no reviews yet.